अयोध्या । कांग्रेस ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया। कार्यक्रम में एमएलएमएल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी तथा राजेश कुमार पांडेय को शॉल उठाकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक एक घड़ी की तरह है जो नीचे से हाथ लगाकर ऊपर तक ले जाता है। इस प्रकार शिक्षक अच्छी शिक्षा देकर राष्ट्र का निर्माण करता है, शिक्षा के प्रति डॉक्टर सर्वपल्ली का लगाव अनुकरणीय है । हम सभी शिक्षकों को उनके बारे में अध्ययन कर देश और समाज के लिए काम करना चाहिए।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को एक राजनेता के साथ-साथ महान शिक्षक बताते हुए कहा कि उनके पढ़ने का तरीका इतना प्रभावशाली और रहन-सहन इतना सरल था कि कोलकाता विश्वविद्यालय से जब उनकी विदाई हुई तो स्टेशन तक छात्रों ने घोड़े की जगह खुद उनकी बग्घी खींची। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम सबको शिक्षकों के सम्मान में कहीं कोई कमी नहीं करना चाहिए ।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम , पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,पीसीसी सदस्य राम अवध पासी ,उमेश उपाध्याय ,कविंद्र साहनी, रोहित यादव, इंद्रोहण यादव, डॉ कमलेश यादव, जनार्दन मिश्रा, मोहम्मद आरिफ आदि उपस्थित रहे।