अयोध्या। राशन कार्ड, स्कूली छात्र, बैंक समेत हर जगह आधार कार्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन अभी तक सभी डाकघरों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा नही दी गई है। तहसील क्षेत्र के मिल्कीपुर, कुमारगंज, खंडासा, अमानीगंज, कुचेरा आदि उप डाकघरों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा है, लेकिन कभी मशीन खराब रहती है कभी आपरेटर नदारद रहते है। आधार कार्ड बनवाने अथवा संशोधन के लिए जरूरतमंद डाकघर का चक्कर लगा रहे और मायूस होकर लौट रहे है। बीते कई महीनों से कुमारगंज पोस्ट आफिस में आधार नही बनाया जा रहा, बताया जा रहा की मशीन सही नही है। यही हाल खंडासा और कुचेरा के डाकघर का भी है, मशीन खराब है।
बुधवार को मिल्कीपुर डाकघर में कई महिलाओं ने बताया कि कई दिनों से पोस्ट आफिस का चक्कर लगा रही हूं, सुबह से ही छोटे छोटे बच्चों के साथ यह आशा लिए बैठी हूं कि आज कार्ड बन जाएगा लेकिन साहब कह रहे है कि जीपीएस काम नही कर रहा है।