अयोध्या। धर्मपथ निर्माण तथा पथ को श्रीराम हेरिटेज वॉक के रूप में विकसित करने को लेकर कराए जा रहे सौन्दरीकरण के कार्यों का भौतिक निरीक्षण मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने किया।
उन्होंने सर्वप्रथम पथ पर लता चौक के पास दोनों तरफ समानांतर स्थापित किये जा रहे सूर्य स्तंभों को देखा तथा स्तंभों में और अधिक आकर्षण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पथ के दोनों तरफ कॉबल स्टोन लगाकर बनाये जा रहे फुटपाथ के पैटर्न की सराहना करते हुये कहा कि इस पैटर्न का अनुसरण करते हुये सम्पूर्ण पथ के फुटपाथ को बनाया जाय। उन्होंने सभी सम्बंधित कार्यदायी विभागों के उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि आगामी दिनों में यह पथ अयोध्या आने वाले पर्यटकों हेतु मनोरम स्थल के रूप में स्थापित होगा। इसलिए इस पथ में जो भी कार्य होने है उनमे सभी सूक्ष्मतम बारीकियों को ध्यान में रखते हुए एवं बेहतर कार्यकुशलता के साथ कार्य किया जाय।
उन्होंने पथ की मीडियन को भी शीघ्र सौन्दर्यीकृत कराये जाने के निर्देश दिये। धर्मपथ को आकर्षक बनाने के लिए एक निश्चित ऊँचाई व लंबाई भित्तियों का पथ के दोनों तरफ 30-30 मीटर के अन्तराल पर निर्माण किया जा रहा है। इस प्रकार पूरे पथ में लगभग 152 भित्तियों का निर्माण किया जाना है। इन भित्तियों के दोनों तरफ भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित लगभग 150 प्रसंगों को टेराकोटा, मोजैक, सेरोमिक, एफआरपी, जीआरपी आदि धातुओं की मूर्तियो के माध्यम से उकेरा जायेगा।
अन्त में मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन भक्ति पथ के फुटपाथ में स्टैम्प कंक्रटिंग में काटी जाने वाली ग्रूव के डिजाइन को देखा, तथा एक सामान रूप से पूरे पथ में निश्चित आकृति के ग्रूव काटने के निर्देश दिये तथा भक्ति पथ में शेष बचे कार्यो को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कार्यदायी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, अवर अभियन्ता व सहायक अभियन्ता मौजूद रहे।