अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ के 21 मार्च को रामनगरी में रहेंगे। तैयारियों को लेकर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों स्थलों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा राम कथा पार्क व राजसदन सहित अन्य स्थलों पर तैयारियों की समीक्षा की। सुरक्षा एवं अन्य प्रबन्धों में तैनात मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को सीएम की सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों को गुरूवार शाम तक पूर्ण करने के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, सीओ अयोध्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम योगी आदित्यनाथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग प्रातः 9ः30 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे। हनुमानगढ़ी व प्रभु श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया करेंगें। इसके बाद राज सदन अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रामकथा पार्क में पहुंचकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत संयुक्त क्रेडिट कैम्प/प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उसके बाद लधानी ग्रुप ऑफ कम्पनी निकट एयरपोर्ट अयोध्या में वॉटलिंग प्लांट का शुभारम्भ कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।