Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सीएम ने रेतशिल्प से बनी श्रीराम की आकृति का अवलोकन

सीएम ने रेतशिल्प से बनी श्रीराम की आकृति का अवलोकन

0

अयोध्या। रविवार की शाम अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मश्री सुदर्शन पटनायक द्वारा रेत से बनाई गई श्रीराम की आकृति को देखा। सीएम ने आकृति के साथ सेल्फी ली। वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया की तरफ से श्रीराम की आकृति को सबसे बड़े रेत शिल्प का सर्टिफिकेट दिया गया है। सीएम ने सर्टिफिकेट राज्य ललित कला अकादमी की निदेशिका श्रद्धा शुक्ला को प्रदान किया।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य ललित कला अकादमी, द्वारा रेत शिल्प कला शिविर का आयोजन किया गया था। ओडिशा पुरी निवासी पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने अपनी टीम संग राम की आकृति का निर्माण किया। इसमें उनके सहयोगी संतोष कुमार नायक, बुलू मोहंती, जितेंद्र, प्रमोद बिसवाल, महेश्वर, केनी कावासी एवं बनामबार पटनायक भी शामिल रहे। सुदर्शन पटनायक की टीम ने 55 फीट लंबी, 35 फीट चौड़ी, 23 फीट ऊंची रेत शिल्प कलाकृति बनाई। राम मंदिर की 500 मिनिएचर कृतियों को भी संयोजित किया गया है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अवनीश अवस्थी आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version