अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 27 फरवरी को प्रथम पाली की सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी परीक्षा केन्द्र पर सम्पन्न हुई एलएलबी की परीक्षा सामूहिक नकल के मामले में परीक्षा समिति द्वारा निरस्त कर दी गई थी। यह परीक्षा 28 मार्च, 2024 को अवध लॉ कालेज, बाराबंकी केन्द्र पर प्रातः 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक सम्पन्न होगी।
विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी में 27 फरवरी के प्रथम पाली में सामूहिक नकल के मामले में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा दो सदस्यीय जॉच समिति का गठन किया था। जॉच समिति की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा समिति ने उक्त तिथि की प्रथम पाली की एलएलबी त्रि-वर्षीय पंचम सेमेस्टर के एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ प्रथम प्रश्न-पत्र व एलएलबी पंचवर्षीय पंचम सेमेस्टर के पोलिटिकल साइंस तथा नवम् सेमेस्टर के इन्वायरमेंटल लॉ प्रश्न-पत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। उक्त केन्द्र के जस्टिस लॉ कालेज, सांई लॉ कालेज व टीआरसी लॉ कालेज, बाराबंकी की परीक्षा 28 मार्च को प्रथम पाली में अवध लॉ कालेज, बाराबंकी परीक्षा केन्द्र पर सम्पन्न होगी। मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केन्द्राध्यक्ष एवं प्राचार्य को सूचित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट व महाविद्यालयों की लॉगिन आईडी पर अपलोड कर दी गई है।