अयोध्या । राज शिशु प्ले स्कूल दिल्ली दरवाजा में बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्य भान सिंह जनवादी, विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक के पूर्व मैनेजर आरके शुक्ला, एलआईसी के पूर्व मैनेजर शशांक त्रिपाठी उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया कुर्सी दौड़ में अक्षत कार्तिकेय प्रथम, रंगोली में अक्षत गौड प्रथम सुलेख प्रतियोगिता में मानवी प्रथम आई, फैंसी ड्रेस में राधा आराध्या यादव ,दिव्यांश मिश्रा वकील ,मनया तिवारी झांसी की रानी, कौनन स्पाइडर-मैन उज्जवल श्रीवास्तव डॉक्टर, हाथी सिद्धि आदि अनेकों बच्चों ने अनेकों पात्रों में जीवंत करते हुए होकर के सभी का मन मोह लिया । सत्यभान सिंह ने बच्चों को श्री राम के चरित्र वर्णन करते हुए उनकी तरह अपने माता पिता की भक्ति और मर्यादित जीवन की प्रेरणा दी तथा आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन की घटना बताकर बच्चों में देश प्रेम और देश में मर मिटने का उत्साह जागृत करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के फोटो देते हुए शिक्षण सामग्री वितरित की ।
जी जी आई सी की पूर्व प्रधाना चार्य शिशु स्कूल के अनुशासन, पढाई और प्रत्येक बच्चों पर प्रधानाचार्य संतोष गर्ग और अध्यापिकाओं का विशेष ध्यान देने की सराहना की। विद्यालय के मैनेजर दिग्विजय गर्ग ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ और विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट दिया और आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्या संतोष गर्ग ने पं जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की प्रगति के विषय में सभी अभिभावकों और अतिथियों को विस्तार से बताएं और समय समय पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों के विषय में बताया तथा बच्चों के भविष्य में देश को मर्यादित नागरिक बनने के लिए नैतिकता पर बल दिया । आयोजन में आए अभिभावकों ने विद्यालय की सराहना करते हुए विभिन्न तरह के स्वाद का लुफ्त उठाया प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कृत किया गया इस आयोजन में अध्यापिका संगीता अरोड़ा, रविंद्र कौर, शालिनी श्रीवास्तव, वर्षा मिश्रा पूजा ,प्रज्ञा पांडे उपस्थित रही।