जलालपुर, अंबेडकर नगर । नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोतवाली में राजनैतिक व आमजन लोगों की बैठक संपन्न हुई जिसमें लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल ने कहा कि चुनाव एक पर्व है जिसमें लोग एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल व व्यवहार को कायम रखते हुए चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करें जिससे आपसी भाईचारा व शांति व्यवस्था कायम रहे। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि चुनाव में किसी तरीके से किसी के द्वारा अराजकता उत्पन्न नहीं होनी चाहिए अगर कोई इसके साथ खिलवाड़ करता है तो उस पुलिस उसके साथ कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी इसलिए सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ चुनाव लड़े। कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह ने कहा कि अब कोई भी आयोजन बिना परमिशन के ना करें जो भी बिना परमिशन के आयोजन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा लोग समय से अपने अपने असलहा जमा कर करेंगे पुलिस का सहयोग करें जिससे चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके साथ ही आराजक तत्वो से भी सावधान रहें । मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, चेयरमैन प्रतिनिधि कमर हयात, शत्रुघ्न सोनी, कृष्ण गोपाल कसौधन, देवेश मिश्रा ,सुरेश गुप्ता, आशीष सोनी, संदीप गुप्ता, जितेंद्र शिल्पी, मानिकचंद सोनी, मोहम्मद तौहीद, गोलू जायसवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।