अयोध्या। शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय में विभिन्न पथ व चौदह, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि रामपथ में डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट के पोल लगाने के लिए जिन भी कंपनियों को टेंडर प्राप्त हुआ है यदि उनके द्वारा निर्धारित समयावधि में पोल स्थापित नही कराये जाते है तो उन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करते हुए उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराए।
उन्होंने जन्मभूमि पथ प्रवेश द्वार एवम कैनोपी निर्माण के कार्य को दीपोत्सव तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन के अधिकारियो को दिए। निर्माणाधीन धर्मपथ के कार्यो की समीक्षा करते हुए। मंडलायुक्त ने कहा कि दीपोत्सव के पूर्व तक धर्मपथ में यूटिलिटी डक्ट एवम जीएसबी का कार्य पूर्ण किया जाय। जिससे दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।
बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या एवम अयोध्या कैंट में जिन जिन सडको एवम गलियों को विभिन्न कार्यो यथा सीवर,अंडरग्राउंड केबलिंग आदि के लिए खोदा गया है। उसकी तत्काल मरम्मत किया जाय।
बैठक में नगर आयुक्त विशाल सिंह, डी.एफ.ओ. सितांसु पांडेय, एडीएम वित्त राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, एडीएम नगर सलिल कुमार पटेल, एडीएम प्रशासन अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सुरजीत सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवम अन्य उपस्थित रहे।