Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन जनप्रतिनिधियों व संत महंतों ने किया...

दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन जनप्रतिनिधियों व संत महंतों ने किया मंथन

0
  • दीपोत्सव में पहले से बेहतर हो व्यवस्था, पुलिस का व्यवहार हो सकारात्मक -सांसद लल्लू सिंह

  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर होगा आयोजन – जिलाधिकारी

अयोध्या । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रामकथा संग्रहालय में दीपोत्सव के अयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद गुप्ता, नगर आयुक्त विशाल सिंह, भक्तमाल के महंत अवधेश दास, जगतगुरू राघवाचार्य, श्री राम दास जी, शशिकांत दास आदि दर्जनों संत-महंत उपस्थित थे।

बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि दीपोत्सव में पहले से बेहतर व्यवस्था किया जाय तथा पुलिस का व्यवहार सकारात्मक होना चाहिए। जिससे कि श्रद्वालुओं में कोई दिक्कत न हों। उन्होनें डेंगू के रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा । प्रत्येक अपर आयुक्त नगर दो-दो वार्डो का निरीक्षण करें और जलभराव की समस्या, डेंगू के रोकने हेतु कार्यवाही करें। चिकित्सा अधिकारी भी आवश्यक कार्यवाही करें।
विधायक वेद गुप्ता दीपोत्सव मेले को सफल बनाने हेतु पूज्य संतों से सहयोग की अपील की तथा अधिकारियों से अपने-अपने विभाग के कार्यो को समय से करने को कहा।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में किसी भी कार्य के लिए स्थानीय निवासियों का सहयोग और संतों का आर्शीवाद जरूरी है। विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार बेहतर व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि आमंत्रित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो। वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। श्रद्वालुओं को दीपोत्सव कार्यक्रम दिखाने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर एलईडी वॉल एवं एलईडी वाहन चलाये जायेंगे। इस बार ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 200 बाई 30 फिट की एलईडी वॉल ऊंचाई पर राम की पैड़ी पर लगायी जा रही है जो 5 सालों तक रहेगी लोग कार्यक्रम को देख सकेंगे।
उन्होनें बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विभिन्न पथों का कार्य बहुत ही तीव्र गति से रिकार्ड समय में पूर्ण हुआ है। दीपोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा तक अधिक से अधिक कार्यो को पूर्ण किया जायेगा, जनप्रतिनिधियों, संतगणों का जनसामान्य का पूर्ण सहयोग रहा है। मंदिरों का हेरिटेज रूप संरक्षित किया जा रहा है। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने साफ सफाई की आवश्यक व्यवस्थायें और बेहतर कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 संजय जैन, उपजिलाधिकारी गण, उपसूचना निदेशक डा. मुरलीधर सिंह, क्षेत्राधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, सरयू नहर खण्ड, जलनिगम, अधिशाषी अभियन्ता विकास प्राधिकरण सहित दीपोत्सव से जुड़े सभी अधिकारीगण, संतगण उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version