अयोध्या । मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बनियान ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पूरा बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी संचालन, औषधियों की उपलब्धता, आकस्मिक सेवाओं, अभिलेखों के रखरखाव, लैबोरेट्री, पेशेंट वार्ड, जेएसवाई वार्ड, हीट वेव से बचाव हेतु कोल्ड रूम, ब्लड स्टोरेज यूनिट, कोल्ड चेन प्वाइंट तथा मॉडर्न इम्यूनाइजेशन सेंटर आदि की समीक्षा किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मरीजों से संवाद कर उन्हें दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय स्टाफ को शासन की मंशा के अनुरूप सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और पैरामेडिकल स्टाफ की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने प्रसव सेवाएं, परामर्श एवं इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर बनाए रखने तथा प्रत्येक मरीज को समान रूप से इलाज एवं दवाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया।