Home Uncategorized महापौर ने जनौरा व कल्याण सिंह वार्ड में सुनी जनसमस्याएं, नाला व...

महापौर ने जनौरा व कल्याण सिंह वार्ड में सुनी जनसमस्याएं, नाला व सड़क निर्माण का दिया भरोसा

0

नगर की सरकार आपके द्वार अभियान में नागरिकों ने किया भव्य स्वागत


अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के ‘नगर की सरकार आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने गुरुवार को जनौरा व कल्याण सिंह वार्ड का निरीक्षण किया। नगर निगम की टीम और अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में पक्का तालाब से शुरू हुए दौरे में नागरिकों से संवाद कर समस्याएं जानी गईं। जगह-जगह महापौर का भव्य स्वागत किया गया, नागरिकों ने अब तक हुए विकास कार्यों पर आभार भी जताया।

दौरे की शुरुआत में भाग्यनारायन सिंह ने जलभराव से निजात पाने के लिए सड़क को ऊंचा करने और नाला निर्माण का सुझाव दिया। महापौर ने 300 मीटर लंबे नाले पर विचार का भरोसा दिया। कनौजिया गली में मीना कनौजिया व राधा की शिकायत पर नाली सफाई और पंप लगवाने के निर्देश दिए गए। वहीं, गुलाबा देवी की मांग पर जलकल विभाग को स्टैंड पोस्ट निर्माण के आदेश दिए गए।

जनसुनवाई में अनिल श्रीवास्तव ने नाली निर्माण की आवश्यकता जताई, जिस पर जेई को मौका-मुआयना कर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश मिले। बौलिया के अनिल सिंह की बिजली खंभा और नाली की मांग पर भी महापौर ने सहमति जताई।

कल्याण सिंह वार्ड में पार्षद सूर्यकुमार तिवारी की उपस्थिति में बारातघर व परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने, पेशाबघर मरम्मत और पाइपलाइन बिछाने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान गांधी नगर व चुंगी नाका क्षेत्र में निर्मित दो सीसी सड़क व नालियों का लोकार्पण भी किया गया, जिन पर कुल 15 लाख रुपये की लागत आई।

दौरे में भाजपा, विहिप और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी मांगें रखीं। कार्यक्रम में डॉ. राममणि शुक्ल, एकता भटनागर, दीपक पांडेय, सुधा मित्तल समेत अनेक अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version