सोहावल, अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय जैन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोहावल के प्रभारी प्रेमचंन्द्र भारती ने बुधवार को कई निजी चिकित्सकों और मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण कर जांच पड़ताल किया। निरीक्षण की खबर मिलते ही कुछ झोला छाप चिकित्सक अपना दवाखाना बंद कर भाग खड़े हुए। निरीक्षण के दौरान कई के पास रजिस्ट्रेशन नहीं मिला।
मंगलसी, कटरौली, साल्हेपुर, निमैचा, अर्थर, ड्योढी बाजार में गुपचुप पहुंचे चिकित्सा प्रभारी को देख कई मेडिकल की सेवाए देने वाले अपनी दुकान बंद करके गायब हो गये । अगल बगल के झोला छाप वाले ताला बंद कर भाग खड़े हुए। मेडिकल स्टोर चलाने वालो ने अपने कागजात तो दिखाए लेकिन वैधता को लेकर संदेह के घेरे में रहे।
विभाग के निशाने पर ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र रहा। जांच के दायरे में आई कुछ की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी प्रेमचंद भारती ने बताया कि दर्जन भर से ज्यादा मेडिकल सेवा देने वालां कर जांच पड़ताल की गई है। कुछ के कागजात सही मिले है कुछ के पास कुछ भी नहीं मिला। सूची बना कर कार्रवाई के लिए सीएमओ को भेजी जा रही है।