◆ 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, रामजन्मोत्सव पर मंदिरों पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
◆ प्रमुख द्वारों पर थी बैरिकेडिंग, सीसी कैमरों से हुई निगरानी, गश्त करते दिखे अधिकारी
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में देर शाम को पर्यटन विभाग की ओर से चौधरी चरण सिंह घाट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

इस दौरान 2.51 लाख दीपों को प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया, जिसे शिक्षा विभाग की तरफ से लगभग 800 स्कूली बच्चों की कड़ी मेहनत से पूरा किया गया। सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने चौधरी चरण सिंह घाट पर प्रथम दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। जैसे ही दीपों की जगमगाहट से घाट प्रकाशित हुए, वातावरण में “जय श्री राम“ के जयकारों की गूंज उठी। घाट पर बनाई गई आकर्षक प्रभु श्री राम की रंगोलियों ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों का मन मोह लिया। देर शाम तक लोग यहां पहुंचते रहे और सेल्फी लेते हुए इस ऐतिहासिक पल को अपने कैमरों में कैद करते नजर आए।
