Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जयश्रीराम के ध्वनि से गुंजायमान रहा चौदहकोसी परिक्रमा पथ

जयश्रीराम के ध्वनि से गुंजायमान रहा चौदहकोसी परिक्रमा पथ

0

◆ दिक्कतों पर आस्था पड़ी भारी, लाखों श्रद्धालुओं ने पूरी किया परिक्रमा


◆ परिक्रमार्थियों में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल, जगह-जगह लगे सेवा शिविर


अयोध्या। सुबह शाम आठो याम, यही नाम लिए जा। खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा। भजनों के मधुर व जयश्रीराम के जयघोष के तीव्र स्वर के साथ रामभक्तों ने चौदहकोसी परिक्रमा पूरी किया। चौदहकोसी परिक्रमा में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। पथ पर मौजूद दिक्कतों पर आस्था भारी पड़े। श्रद्धालु उत्साह से भरे नजर आए।



चौदहकोसी परिक्रमा पथ का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसकी वजह से जगह मलबे व गड्ढ़ों की दिक्कतें थी। प्रशासन ने अंत समय में इन दिक्कतों को काफी तेजी से दूर करने का प्रयास किया। पथ पर बालू डाली गयी। आस्था की डगर पर मौजूद पत्थर श्रद्धालुओं के उत्साह के आगे फूल जैसे प्रतीत हो रहे थे। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परिक्रमा करते नजर आए।


पांच जोन में बांटकर की गई थी मजिस्ट्रेटों की तैनाती


सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने पूरे परिक्रमा पथ को पांच जोन में बांटा था। जिसमें एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो सब सेक्टर, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। पुलिस की तैनाती के प्वाइंट पहले से निर्धारित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version