◆ दिक्कतों पर आस्था पड़ी भारी, लाखों श्रद्धालुओं ने पूरी किया परिक्रमा
◆ परिक्रमार्थियों में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल, जगह-जगह लगे सेवा शिविर
अयोध्या। सुबह शाम आठो याम, यही नाम लिए जा। खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा। भजनों के मधुर व जयश्रीराम के जयघोष के तीव्र स्वर के साथ रामभक्तों ने चौदहकोसी परिक्रमा पूरी किया। चौदहकोसी परिक्रमा में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। पथ पर मौजूद दिक्कतों पर आस्था भारी पड़े। श्रद्धालु उत्साह से भरे नजर आए।
