Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या किन्नर का भेष बनाकर जबरन जेवरात व रूपये लेने के मामले में...

किन्नर का भेष बनाकर जबरन जेवरात व रूपये लेने के मामले में मुकदमा दर्ज

0
ayodhya samachar

जलालपुर अम्बेडकरनगर। किन्नर का भेष बना कर क्षेत्र में पैसों की उगाही व जबरन जेवरात छीन लेने के मामले में कटका पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पडताल शुरू कर दिया है।जब कि ग्रामीणों की ओर से पकड़ कर पुलिस के हवाले की गयी दो कथित किन्नर महिलाएं अब भी पुलिस हिरासत में हैं जो आजमगढ जनपद की बतायी जा रही हैं । थानाध्यक्ष कटका यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि हिरासत में ली गयीं महिला के नाम और पता की पुष्टि किया जा रहा है ।जब कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।विदित हो कि रविवार को कटका थाना अंतर्गत मथुरापुर व चितईपट्टी पट्टी गांव में लग्जरी वाहन से पहुंचे आठ की संख्या में नकली किन्नरों ने आधादर्जन घरों  को निशाना बनाते हुए घर की महिलाओं से  बधाई के नाम पर हजारों रुपये ऐंठ लिए थे। साथ ही घर की महिलाओं के गले व कान के लाखों की कीमत के जेवरात भी लूट लिए थे। जिन में से दो नकली किन्नरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था और अन्य छह फरार होने में कामयाब रहे। इस दौरान जब यह सूचना असली किन्नरों तक पहुंची तो दर्जनों की संख्या में किन्नर थाना कटका पहुंच गये और जम कर हंगामा किया जिन्हें थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने समझा बुझा कर शांत कराया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version