◆ युवती का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता पाया गया था शव
◆ मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगीशपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत प्रकरण में नया मोड़ आ गया है पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर पड़ोसी परिवार के चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि इनायत नगर थाना के मुंगीशपुर गांव निवासी नरसिंह बहादुर सिंह की 22 वर्षीय बेटी साक्षी सिंह का शव बीते शुक्रवार की शाम को आवासीय छप्पर की बल्ली में फंदे से लटकता मिला था। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही बेटी के शव को फंदे से नीचे उतार कर इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया था। अस्पताल के डॉ जेपी विश्वकर्मा ने युवती को मृत घोषित कर दिया था। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना के बाद मृतका के पिता नरसिंह बहादुर सिंह द्वारा अपने पड़ोसी परिवार के चार लोगों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम किए जाने की तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने ज्ञानेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह पुत्र शिव पूजन सिंह, ज्ञानेंद्र की पत्नी राधा सिंह तथा शिवपूजन सिंह पुत्र भगवती सिंह के खिलाफ धारा 306, 323, 504 व 506 का केस दर्ज करके मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया था।
प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञानेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह शिवपूजन सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। वही महिला आरोपी राधा सिंह को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।