अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को कैरियर से सम्बंधित परामर्श दिया गया। रामपथ स्थित संस्था के कार्यालय में 55 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 43 चयनित हुए। चयनित अभ्यर्थियों को सेवा प्रदाता संस्था के माध्यम से निजी संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बताया कि हर गुरुवार को कैरियर से सम्बंधित जागरुकता अभियान चलाया जाता है। इसके तहत रोजगार मेले का आयोजन होता है। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र आए बेरोजगार साक्षात्कार में शामिल हुए। काउंसलिंग के युवक व युवतियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें कैरियर के लिए उचित मागदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि युवाओं को अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चयन करना चाहिए। खुद के भीतर की योग्यता की पहचान करनी चाहिए। सही दिशा मागदर्शन प्राप्त करते आगे बढ़े। इससे उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति कम मेहनत करने पर प्राप्त हो जाएगी, इसके साथ में उनके मन में कैरियर को लेकर होने वाला तनाव दूर हो जाएगा।