अम्बेडकर नगर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि आम जन मानस में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। वायरल वीडियो भाजपा कार्यालय का है। पार्टी कार्यालय पर युवा भाजपा नेता विकास सिंह एक अनोखी पहल करते हुए देखे जा रहे हैं। विकास ने पहले कार्यालय में झाड़ू लगाया उसके बाद प्रयागराज से आए हुए गंगाजल से भाजपा कार्यालय के अंदर छिड़काव किया। इस तरह से पवित्र गंगाजल का छिड़काव को लेकर लोग आध्यात्मिक और आस्था से जोड़कर देख है रहे हैं।