जलालपुर अम्बेडकर नगर। टैक्सटाइल उद्योग के प्रमुख व्यवसायी संजय मेहरोत्रा उर्फ टीटू बाबू की मां राजरानी मेहरोत्रा का 98 वर्ष की अवस्था में शुक्रवार को उनके आवास पर निधन हो गया। वे सामाजिक कार्यों में खुद आगे रही और परिजनों को प्रेरित भी करती रही।
राज रानी मेहरोत्रा के पति प्रेम शंकर मेहरोत्रा का स्वर्गवास पहले ही हो चुका है। उनके चार पुत्र थे। जिसमें दो दिवंगत हो चुके हैं और दो लोग संजय मेहरोत्रा और मनोज मेहरोत्रा अत्यंत लोकप्रिय व्यक्ति हैं। व्यावसायिक सफलता के साथ-साथ आर्थिक रूप से विपन्न लोगों की मदद का भाव इनके खून में रचा बसा हुआ है। लगभग तीन बजे शाम को उनकी मौत की खबर सुनकर आसपास के लोगों का हुजूम उनके घर उमड़ पड़ा। भाजपा नेता राम प्रकाश यादव, शिवराम मिश्रा, मानिकचंद सोनी, संतोष गुप्ता, कृपा शंकर गुप्ता सहित सैकड़ो लोग उनके घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त किया। उनकी अंत्येष्टि रविवार को बालाघाट जलालपुर में होगी।