अंबेडकर नगर। तीव्र गति से जा रही चार पहिया वाहन सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से भिड गई । जिसमें बैठे दो लोगों को गंभीर चोट आई जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कपलेश्वर गांव निवासी राजाराम 28 वर्ष चार पहिया वाहन यूपी 45 एएम 8071 से एक महिला समेत चार लोग गाड़ी में बैठकर शाहगंज रिश्तेदारी में शनिवार दोपहर बाद जा रहे थे, तभी चौबे पुरा गांव के मोड़ के निकट सामने से आ रही एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे गढ्ढे में चली गई जहां एक पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में बैठे चालक व एक अन्य अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि महिला ललिता 20 वर्ष को भी चोटे आई गाड़ी में बैठे राजाराम 28 वर्ष बाल बाल बच गये। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया ।