◆ भये प्रगट कृपाला के मंत्रमुग्ध करने वाले स्वर के बीच रामजन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
◆ रामनगरी अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, चप्पे चप्पे पर रही सुरक्षा व्यवस्था
अयोध्या। भये प्रगट कृपाला के मंत्रमुग्ध करने वाले स्वर से रामनगरी अयोध्या का परिवेश रामनवमी पर गुंजायमान हो गया। रामजन्मभूमि व कनक भवन में रामजन्मोत्सव पर विशेष आयोजन किया गया था। अयोध्या के सभी मंदिरों में रामभक्तों की भीड़ दिखाई दी। सुबह सरयू स्नान के लिए आस्था का जनसैलाब दिखाई दिया।
