मिल्कीपुर, अयोध्या। ब्लाक मुख्यालय मिल्कीपुर में शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण के तहत् ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह जुलाई हेतु स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, पशुपालन विभाग एवं कृषि विभाग को समय से कार्ययोजना बनाने एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया बीएमसी यूनीसेफ आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई एवं दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई के बीच चलेगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान साफ सफाई, शौचालय का प्रयोग, स्वच्छ पेयजल, दीमागी बुखार एवं बेक्टर जनित सहित जल जनित रोगों से बचाव हेतु समस्त बिभाग कार्य करेंगे। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर अधीक्षक डा. प्रदीप कुमार, एआरओ अजय शंकर द्विवेदी, बीएमसी यूनीसेफ आलोक कुमार पाण्डेय, सीडीपीओ प्रियंका चतुर्वेदी सहित पशु चिकित्सा अधिकारी, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।