Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या भाजपा महानगर के 100 कार्यकताओं को मिल्कीपुर चुनाव में सौंपेगी जिम्मेदारी

भाजपा महानगर के 100 कार्यकताओं को मिल्कीपुर चुनाव में सौंपेगी जिम्मेदारी

0

अयोध्या। मिल्कीपुर चुनाव को लेकर महानगर भाजपा द्वारा तैयारियां की जा रही है। संगठन ऐसे कार्यकताओं तथा पदाधिकारियों को चिन्हित कर रहा है जो पूर्ण कालिक कार्यकर्ता के रूप में उपचुनाव में अपना पूर्ण समय का योगदान कर सके। जिसकी योजना-रचना को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में भाजपा महानगर के पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा मिल्कीपुर उपचुनाव में महानगर के प्रमुख कार्यकताओं तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। महानगर पदाधिकारी ऐसे कार्यकताओं को चिन्हित करें जो पूणकालिक कार्यकर्ता के रूप में अपना पूरा समय दे सके। कार्यकताओं के द्वारा गांवों में रात्रि प्रवास किया जाएगा।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि महानगर के कई कार्यकताओं को चुनाव की दृष्टि जिम्मेदारियों दी गई हैं। इसके अतिरिक्त महानगर से लगभग 100 कार्यकताओं को चिन्हित किया जा रहा है पूर्ण कालिक के रूप में चुनाव भर कार्य करेंगें। इसके अतिरिक्त महिला मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, किसान मोर्चा के कार्यकताओं को भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अभिषेक मिश्र, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, शक्ति सिंह, वासुदेव मौर्य, हरीश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्र, आशा गौड़, स्वाती सिंह, नीलम यादव, अरविन्द सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version