Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा में नामांकन सभा को सम्बोधित करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मिल्कीपुर विधानसभा में नामांकन सभा को सम्बोधित करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

0

◆ गुरूवार को मिल्कीपुर पेट्रोल पम्प के बगल 10 बजे से होगी नामांकन सभा


अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा नामांकन सभा का आयोजन करेगी। गुरुवार को प्रातः दस बजे विधानसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर पेट्रोल पम्प के बगल मैदान में सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सम्बोधित करेंगे। प्रदेश सरकार के सात मंत्रियों की नामांकन सभा में मौजूदगी रहेगी।

                  मिल्कीपुर के भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के गुरुवार को होने वाले नामांकन को लेकर भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली है। नामांकन सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा के हर क्षेत्र व बाजारो से लोगों को सभा के लिए आमंत्रित किया गया है। चुनाव संचालन समिति ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। लगातार पार्टी के पदाधिकारी बैठकें करके चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे है। जिले के पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर विशेष जिम्मेदारियां सौपी गई है।

                  जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि नामांकन सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव को लेकर जनता इस बार भाजपा के प्रति उत्साहित नजर आ रही है। बूथ स्तर पर पदाधिकारियों सम्पर्क व संवाद शुरु कर दिया है। छोटे-छोटे ग्रुपों में पदाधिकारी बैठकें करके चुनाव की समीक्षा कर रहे है। जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि 10 बजे नामांकन सभा शुरु हो जाएगी। सभा की व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं की टीम को लगाया गया है। सभा के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रियों में स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, जेपीएस राठौर, गिरीश चन्द्र यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा के साथ में एमएलसी अवनीश पटेल, पुष्पेन्द्र पासी सहित जिले के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version