अयोध्या। महाकुम्भ स्नान के उपरांत प्रयागराज से अयोध्या बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। अयोध्या के मुख्य मार्ग ही नहीं अयोध्या धाम की गालियां तक जाम हो गईं। जय श्रीराम के जयकारों के साथ अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था से पूरी नगरी राममय हो गई। मंगलवार शाम से शुरू हुआ श्रद्धालुओ के आने का क्रम बुधवार शाम तक जारी रहा। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के स्नान से लेकर दर्शन तक कि व्यवस्थाएं कराई। लगभग 10 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं।
