◆ स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज
◆ प्रतिगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
अयोध्या। रुदौली में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने किया। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल खो-खो रस्साकस्सी, दौड़ व कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। महानगर में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में होगा।
800 मीटर दौड़ में दुर्गा यादव प्रथम, सुल्तान द्वितीय, सतीश यादव तृतीय आए । वहीं बालिका वर्ग में शालिनी प्रथम, सलोनी द्वितीय, नंदिनी तृतीय आई। 1500 मीटर दौड़ में सतीश यादव प्रथम, अंशुमान द्वितीय, अनुज यादव तृतीय आए। बालिका वर्ग में शालिनी प्रथम सलोनी द्वितीय सुभाषनी तृतीय आई। वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में गौरैया मऊ विजेता व खैरनपुर उपविजेता हुई। रस्साकशी की प्रतियोगिता में नयपुरा विजेता, मीशा उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज विजेता कस्तूरबा गांधी उपविजेता रही। महिला कबड्डी फाइनल में कस्तूरबा गांधी विजेता उपविजेता डीपीएस इंटर कॉलेज रहा। खो-खो में कंपोजिट अख्तियारपुर विजेता सत्यनामी एजुकेशनलअकादमी और उपविजेता रहा। कबड्डी का फाइनल मुकाबला गौरिया मऊ और मीसा के बीच हुआ। जिसमें गौरिया मऊ विजेता रही
जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से हमारा शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। व्यक्ति के भीतर टीम भावना जागृत होती है। यही टीम भावना आगे चलकर जीवन में काफी मददगार साबित होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को लेकर काफी प्रतिभाएं मौजूद हैं।इस तरह का आयोजन से ऐसी प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे उनकी योग्यता में निखार आता है। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजनाथ मिश्रा, सचिव अनुशील सिंह, मुन्ना सिंह, रघुनंदन चौरसिया, शिव गोविंद पांडे, धर्मेंद्र सिंह, सुधीर गुप्ता, आशीष शर्मा, दिव्यांश सिंह, पवन चौरसिया, सहित बड़ी संख्या में दर्शक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।