अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन से संगठन के नेता राकेश टिकैत के आवाहन पर ट्रैक्टर मार्च लगाया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिला इकाई अयोध्या सदर तहसील के तिकोनिया पार्क पर धरना प्रदर्शन ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुआ। कार्यक्रम जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डेय व जिला महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में किया गया।
उन्होंने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को एक संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान दिए गए 11 सूत्रीय मांगों के माध्यम से अवगत कराया गया। रमेश चंद्र पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सिंचाई की मुफ्त बिजली का वायदा किया जिसकी घोषणा बजट पेश करते हुए भी की गई थी। लेकिन अभी तक किसानों को सिंचाई की मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई गयी। निजी नलकूपों से मीटर लगवाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोके और पूर्व में निजी नलकूप का कनेक्शन लेने से पर 300मीटर विद्युत लाइन विभाग की ओर से किसानों को मिलती थी। इसे दोबारा से लागू किया जाए। पिछले 4 वर्षों में मात्र 25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाकर किसानों को और गरीब बनाने का काम किया गया। गन्ने की खेती पर बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए प्रदेश सरकार 500 रुपये प्रति कुंतल गन्ने का भाव घोषित करें। गन्ने के भुगतान की डिजिटल व्यवस्था हो। उन्होने कहा एनजीटी के नियमों में किसानों के लिए ढील देने का काम किया जाए। उन्होंने सभी समस्या को लेकर जल्द से जल्द निस्तारण करने को लेकर कहा।