Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद भंडारा शुक्रवार को

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद भंडारा शुक्रवार को

0

अयोध्या। प्रमोदवन स्थित श्री जानकी निवास मन्दिर में ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज कि स्मृति में उनके जीवनकाल में लिए गए संकल्प को पूर्ण करने के लिए श्री जानकी मंदिर के महंत राघुवेन्द्र दास महराज के द्वारा श्री जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय समारोह वैदिक विद्वानों की देखरेख में 19 फरवरी से लगातार अनवरत चल रहा है।

जानकी निवास मंदिर के सर्वराकार महन्थ सुदामा दास ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज के शिष्यगण महन्थ सुशील दास गोरखपुर, महन्थ रामेश्वर दास गंगा नगर, मदन मोहन दास माधव दास, मिर्ची बाबा, परमेश्वर दास, राम कुमार दास, बालक दास, गृहस्थ शिष्यों में अरुण कुमार त्रिपाठी वाराणसी काशी राजेश त्रिपाठी आदि के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर के जानकी जी कि प्राणा प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सम्मलित हुये। 23 फरवरी को अयोध्या के समस्त सन्तों व महन्थों का वृहद भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। श्री जानकी निवास मंदिर के महन्थ राघवेंद्र दास महराज ने दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version