Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नौ सूत्रीय मांग को लेकर भकियू ने सौंपा ज्ञापन

नौ सूत्रीय मांग को लेकर भकियू ने सौंपा ज्ञापन

0

◆ दशक भर पहले बनी की टंकी को चालू कराने की मांग


सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन (अरा) द्वारा एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी के दिए ज्ञापन में कहा कि करोड़ों की लागत से करीब एक दशक पूर्व बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है। आज तक एक बूंद पानी नहीं निकला सरकार द्वारा हर घर नल जल योजना चल रही है लेकिन तहसील में बनी टंकी को चालू नहीं कराया जा रहा है। ज्ञापन में टंकी को चालू करने की मांग की गई।

ज्ञापन में सोहावल स्टेशन से सीएचसी अस्पताल रोड बद से बत्तर हो गया है अस्पताल जाने वाले मरीजों, एंबुलेंस, राहगीरों काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर हमेशा जल भराव बना रहता है। शीघ्र सड़क बनावाई जाने की मांग की गई।

ज्ञापन की अन्य मांगों में नालों की सफाई, तहसील क्षेत्र के लेखपाल को एक हफ्ते में एक दिन गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना जाए, नगर पंचायत में जुड़े गांव का परिवार रजिस्टर हैंडोवर कराकर नगर पंचायत से नकल जारी कराई जाए, नगर पंचायत में जुड़े 6 ग्राम सभाओं मे बने शौचालय चालू कराने, तहसील क्षेत्र में गांव-गांव बनी घरौनी फीड कराने, 30 परसेंट पात्र व्यक्ति राशन कार्ड की सुविधा से वंचित रह गए हैं उनका कार्ड बनाने, विद्युत विभाग के मीटर रीडर घर बैठे रीडिंग निकल रहे हैं बिल पूरा जमा करने के बाद भी 2 महीने में लोगों का बिल बढ़कर आ रहा है सही करने के नाम पर अवैध वसूली कर उपभोक्ता को ऑफिस का चक्कर लगवाने इसपर विराम लगाने की मांग शामिल है।

ज्ञापन देने से पूर्व पंचायत की गई। पंचायत का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया। पंचायत की अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या व ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव ने किया। पंचायत में प्रमुख रूप से जगदंबा वर्मा, जवाहर लाल तिवारी, सुखदेव सिंह, जग प्रसाद, आसमा निशा, रेखा सिंह, राजरानी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version