मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के जयराजपुर पूरे वशिष्ठ गांव में श्रीमद् भागवत कथा आरंभ होने से पूर्व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष तथा बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मिल्कीपुर तहसील के जयराजपुर पूरे वशिष्ठ गांव में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा की शुरुवात होने से पहले कथा व्यास पंडित माताफेर तिवारी निर्मोही सुल्तानपुरी के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा वशिष्ठ गांव निवासी भोलानाथ पांडे के घर से गदुरही बाजार स्थित महापुरुषन तक गाजे-बाजे तथा रंग गुलाल के साथ निकाली गई। जयराजपुर पूरे वशिष्ठ गांव निवासी भोलानाथ पांडे द्वारा अपने आवास पर सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें कथा व्यास पंडित माताफेर तिवारी निर्मोही सुल्तानपुरी के द्वारा भक्तों को कथा का रसपान कराया जाएगा। यजमान भोलानाथ पांडे ने बताया श्रीमद् भागवत कथा का रसपान भक्तों को 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कराया जाएगा।
कलश यात्रा पूरे वशिष्ठ से निकलकर जयराजपुर, आलापुर ,भवन नगर, गदुरई बाजार होते हुए महापुरुषन पहुंची। महापुरुषन में जल भरने के बाद कलश यात्रा वापस होते हुए पूरे वशिष्ठ पहुंची जहां पंडित माताफेर तिवारी निर्मोही सुल्तानपुर की देखरेख में विद्वत मंत्रोच्चार के बीच 24 अप्रैल तक चलने वाली इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गई। कलशयात्रा मे प्रमुख रूप से मुख्य यजमान भोलानाथ पांडेय, आयोजक केदारनाथ पांडेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अरुण पांडेय, अरुणेश तिवारी एडवोकेट, रोहित पांडेय, देवनाथ पांडेय, राजु पांडेय, अजय पांडेय, मोहित पांडेय आदि भक्ति गण व मातृ शक्तियां उपस्थित रही।