अयोध्या। आयुक्त कार्यालय में रामनवमी मेला को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि चिकित्सालयों में बेड रिजर्व किये गये है। इसके साथ में आवश्यकतानुसार अस्थायी चिकित्सा शिविर भी बनाये गये है।
उन्होंने बताया कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी चिकित्सा शिविरों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस व अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि सीएमओ सुनिश्चित करें कि सभी मेडिकल कैम्प बेहतर ढंग से निरन्तर संचालित रहें। जिलाधिकारी ने समस्त मजिस्ट्रेट को सभी चिकित्सालयों व अस्थायी सेवा केंद्रों आदि की विस्तृत जानकारी ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारीयों को रखने के निर्देश दिये जिसे किसी श्रद्वालु को आवश्यकता पड़ने या किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उसका उपयोग सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट निरन्तर प्रत्येक क्षेत्र में नजर रखें, किस क्षेत्र से कितने लोग आ रहे है उसकी जानकारी रखें इससे अधिक से अधिक लोगों को सुगम एवं व्यवस्थित रूप से दर्शन सुनिश्चित करा सकेंगे।