अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन की दो दिन चली चुनाव के नामांकन की प्रतिक्रिया बुधवार को संपन्न हुई। नमांकन में अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री प्रथम, संयुक्त मंत्री द्वितीय, कार्यकारिणी-ए कार्यकारिणी-बी, कार्यकारिणी-सी पद के प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। अधिवक्ता संघ के चेयरमेन अधिवक्ता शैलेश चंद पांडे औऱ अधिवक्ता कलिका प्रसाद मिश्र के द्वारा सभी प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा जमा करवाया गया।
इस दौरान अध्यक्ष पद प्रत्याशी अधिवक्ता पारसनाथ पांडे नें कहा कि 2017 और 18 मैं जब अध्यक्ष पर नियुक्त हुआ था तो हमारे कार्यकाल को हमारे अधिवक्ता भाइयों ने देखा है। इसी आशा के साथ हमें लोग वोट देते है। और अधिवक्ता हमारे साथ भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
