Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अयोध्या में जल्द होगा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का निर्माण, सांसद ने लोकसभा...

अयोध्या में जल्द होगा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का निर्माण, सांसद ने लोकसभा में पूछा प्रश्न

0

अयोध्या। लोकसभा क्षेत्र अयोध्या के रुदौली में निर्माणाधीन राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेेज एवं अस्पताल के जल्द मरीजों हेतु उपलब्ध होने का प्रकरण सांसद लल्लू सिंह ने लोकसभा में उठाया है। उन्होने लोकसभा में आयुष मंत्री से प्रश्न पूछा है कि यह मेडिकल कालेज कब तक पूर्ण होकर काम करना आरम्भ कर देगा। आयुष मंत्री सर्वानंद सोणेवाल ने इसके जवाब में बताया कि 1324.48 लाख की धनराशि से इसका निर्माण चल रहा है।
सांसद लल्लू सिंह लोकसभा अयोध्या क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु सदा तत्पर रहते हैं। अयोध्या को जोड़ने वाली सभी प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण, वैश्विक मानकों के अनुसार अयोध्या रेलवे स्टेशन, अयोध्या से नई ट्रेनों का संचालन, एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं अयोध्या के विकास को परिभाषित कर रही है। यहां पर्यटन की दृष्टि से रामनगरी अयोध्या तथा इसके 84 कोसी परिक्रमा में पढ़ने वाले आध्यात्मिक केंद्रों के विकास की परिकल्पना सांसद लल्लू सिंह ने प्रस्तुत की थी । जिस पर सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेेज एवं अस्पताल का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। भारतीय चिकित्सा पद्धति की देश के साथ विश्व भर की मुख्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाता पद्धति बनने की काफी संभावनाएं है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। विश्व की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली आयुर्वेद शरीर को रोग से मुक्त करने तथा बीमार होने से रोकने में काफी कारगर है। अयोध्या में खुलने वाले राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की सुविधाएं अयोध्या ही नहीं बल्कि अगल बगल व दूरदराज के कई जनपदों को मिलेगी। अयोध्या हमारी प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से बीमारियों के प्रभावी इलाज हेतु भी जाना जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version