◆ नई पीढ़ी को अयोध्या की शास्त्रीय परंपरा से जोड़ने के लिए महापौर की पहल
◆ रामनगरी के पार्षद संभ्रांतजन के साथ जगह-जगह करेंगे यात्रा का स्वागत
अयोध्या। रामनगरी में सैकड़ो युवा एकादशी पर साइकिल से पंचकोसी यात्रा करेंगे। इस यात्रा की अगुवाई महापौर गिरीशपति त्रिपाठी करेंगे। एकादशी के अवसर पर अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा की परंपरा रही है, जिसमें अयोध्या के प्रमुख साधु-संत सहित अन्य लोग परिक्रमा करते हैं। पहली बार साइकिल से परिक्रमा करने की योजना बनाई गई है। मंगलवार की शाम 3.30 बजे नगर निगम अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें ग्रीन अयोध्या, क्लीन अयोध्या, साफ सुंदर-स्वच्छ अयोध्या, पेड़ लगाओ, हरियाली लाओ जैसे प्रमुख स्लोगन यात्रा के दौरान लोगों में सकारात्मक संदेश बिखेरेंगे।
यात्रा को जिलाधिकारी महोदय चंद्र विजय सिंह हरी झंडी दिखाकर आरंभ करेंगे। यात्रा में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा समेत शहर के प्रमुख विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र सम्मिलित होंगे। यात्रा राम की पैड़ी स्थित सहस्त्र धारा घाट (आरती स्थल) से दोपहर 3.30 बजे आरंभ होकर पंचकोसी परिक्रमा करते हुए यहां समाप्त होगी।
यात्रा का लता चौक पर पार्षद रिशु पांडे, रामघाट चौराहे पर अंकित त्रिपाठी, गैस गोदाम पर अनिकेत यादव, राजघाट पार्क पर सुल्तान अंसारी, चूड़ामणि चौराहा पर डॉ. कनक बिहारी पाठक स्वागत करेंगे।