Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या देश की पहली सौर सिटी बनेगी अयोध्या, योगी ने कहा कि सूर्यवशी...

देश की पहली सौर सिटी बनेगी अयोध्या, योगी ने कहा कि सूर्यवशी की नगरी में बिजली सूर्य से

0

◆ सपा पर जमकर बरसे योगी कहा विकास के हर पथ पर रोड़ा अटकाती है समाजवादी पार्टी


◆ राममंदिर का निर्माण पूरा होने पर तक अयोध्या विश्व की सर्वोत्तम नगरी में होगी एक


अयोध्या। जीआईसी के मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या देश की पहली सौर सिटी बनने वाली है। जिसका मतलब है कि अयोध्या सूर्ववंश की राजधानी है। यहां पर सारी बिजली कहीं और से नहीं सोलर इनर्जी के माध्यम से आयेगी। लोगो की खाली छत उस घर की बिजली की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी। महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की छतों पर बिजली जेनरेशन का कार्य होगा। नहरों के किनारे, सरयू मैया किनारे सौर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन का कार्य होगा।



उन्होने कहा कि 2017 के पहले अयोध्या का नाम लेने से जो कतराते थे आज उनमें अयोध्या आने की होड़ लगी है। हर व्यक्ति देखना चाहता है कि अयोध्या में क्या हो रहा है। मोदी ने रामजन्मभूमि अभियान को नया स्वरुप दिया। जिसका परिणाम है कि आज रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण का कार्य जब तक पूरा होगा तब तक अयोध्या विश्व की सवोत्तम नगरी होगी।

            उन्होने कहा कि अयोध्या विरोधी कहते थे कि परिंद पर नहीं मार सकेगा परन्तु लाखो कारसेवक अयोध्या पहुंच गये थे। जब सपा की सरकार बनी थी तो उसने सबसे पहले रामजन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों का मुकदमा वापस लेने का काम किया था।  जब हमारी सरकार बनी तो हमने सबसे पहले अवैध बूचड़खानों को बंद करने व एंटी रोमियों स्कार्ट बनाने का कार्य किया। सुरक्षा को हमने प्राथमिकता दी। 2017 से पहले यूपी की पहचान दंगे व उपद्रव से थी। 2017 के बाद यूपी में दंगा बंद हो गया। आज यूपी की पहचान उपद्रव से नहीं बल्कि उत्सव से है। दीपोत्सव ने अयोध्या को उसकी पहचान दिलाने का कार्य किया। उपद्रवी व माफिया की यूपी में कही कोई जगह नहीं है। हमने रामराज्य की परिकल्पनाप को साकार किया। हम तुष्टीकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण की नीति पर चल रहे है। जाति, मजहब देखे बिला योजनाआें का लाभ पात्रों को दिया।

            उन्होने कहा कि अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। परन्तु सपा के लोग एयरपोर्ट नहीं बनने देना चाहते थे। सपा का नाम विध्वंसक होना चाहिए। यह कभी अच्छा नहीं सोच नहीं रखते। विकास के हर पथ पर रोड़ा लगाने का कार्य करते है। हमारा काम है उस बैरियर को हटाकर विकास को गति देना। अयोध्या में जल्द 25 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा प्रारम्भ होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version