अयोध्या। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रामनगरी अयोध्या धाम कड़े सुरक्षा घेरे में है। सुरक्षा को लेकर रामनगरी से हाईवे को जोड़ने वाले विभिन्न मार्गों को बैरिकेडिंग की जा रही है। अयोध्या धाम की गलियों के मुहाने पर बैरियर लगाया जा रहा है। अन्य जनपदों से अयोध्या को जोडने वाले मार्गों पर चेक पोस्ट बना कर आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। निगरानी के लिए अलग-अलग केन्द्रों से आवंटित एटीएस कमांडो दस्ते को रामनगरी में सुरक्षा मोर्चे पर मुस्तैद किया गया है। सर्विलांस और साइबर क्राइम विशेषज्ञ दस्तों ने कमान संभाल ली है।
आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि सुरक्षा की सभी तैयारियां की जा रही है। एजेंसियो और फ़ोर्स के साथ ब्रीफिंग लगातार की जा रही है। जो हमारे अतिथिगण हैं उनका भी अयोध्या आने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। रिहर्सल किया जा रहा है। सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बना रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई।
समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियों की निगरानी में आईपीएस-पीपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में पैरामिलेट्री फ़ोर्स के अलावा पीएसी, एसएसएफ और विभिन्न जनपदों से पुलिस बल को तैनात किया गया है। गैर जनपदों से बीडीडीएस, एएस चेक, डॉग स्क्वायड के साथ सर्विलांस और साइबर क्राइम विशेषज्ञ दस्ता लगाया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लेकर सीसीटीवी निगरानी तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है।