Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अयोध्या जंक्शन को अब अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से : लल्लू...

अयोध्या जंक्शन को अब अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से : लल्लू सिंह

0

◆ सांसद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी


◆ स्वागत व महारैली की तैयारियों को लेकर सांसद ने किया समीक्षा बैठक


अयोध्या। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में लोकसभा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। बुधवार को सांसद लल्लू सिंह ने विद्याकुंड वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मिल्कीपुर के सिड़सिड़ में आयोजित कैंप में वह शामिल हुए। शंकरगढ़ बाजार स्थित एक मैरिज लान व पूरा बाजार में बैठक के दौरान धर्मपथ व रामपथ पर प्रधानमंत्री के स्वागत व एयरपोर्ट के सामने मैदान में आयोजित महारैली के तैयारियों की समीक्षा की।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या जंक्शन को अब अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव इसके लिए रामनगरी के साधूसंतो, व रामभक्तों की तरफ से आभार है। 2047 तक विकसित भारत की अवधारणा को धरातल पर उतारने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की रश्मि से देश के प्रत्येक कोने को प्रकाशित किया है। रामनगरी को विकास परियोजनाओं के माध्यम से धार्मिक, अध्यात्मिक व सांस्कृतिक नगरी के रुप में विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रामनगरी अयोध्या में आगमन हो रहा है। लोकसभा अयोध्या का जनमानस उनके स्वागत के लिए आतुर है। इसके लिए लोकसभा स्तर पर घर-घर आमंत्रित करने की रणनीति बनाई गयी है। जिसकी लोकसभा स्तर पर समीक्षा की जा रही है। अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। 2014 के बाद सरकार लगातार गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाने के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version