अयोध्या। झुनझुनवाला पीजी कालेज में जनपद के माध्यमिक स्तर पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यालय के दस दस छात्रों का चयन करके उन्हें प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के माध्यम से हुआ।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रामनिहोर ने कहा कि अयोध्या के छात्र एवं छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। जिसका परिणाम है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तर पर टाप 10 छात्रों की सूची में अयोध्या का नाम आया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा करुणेश कुमार तिवारी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संस्थान के डायरेक्टर डेवलेपमेंट मीनाक्षी मोदी के निर्देशन में आयोजित किया गया था। जिसका संचालन डा अनुराधा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का डा प्रदीप कुमार शर्मा, डा रुपेन्द्र कुमार, डा सरिता मिश्रा ने संचालन किया। इस अवसर पर डा रुपेन्द्र कुमार, विमल सिंह यादव, डा सीबी सिंह, कुलदीप सिंह, डा रिषा पाण्डेय, डा विभा तिवारी, डा पूनम सिंह, चन्द्रकांत त्रिपाठी, हरिनाथ शुक्ला, डा राजा कौशल, सत्येन्द्र कुमार, अरुण कुमार पाण्डेय, अजय चौधरी उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम भरत पाठक ने दिया।