अयोध्या। मनदर्शन मिशन द्वारा इस वर्ष के लिये केन्द्रीय विद्यालय अयोध्या को खूबसूरत मन शिक्षण संस्थान का अवार्ड दिया गया है । मिशन के फाउंडर चेयरमैन डा आलोक मनदर्शन ने यह अवार्ड विद्यालय के प्रिंसिपल अमित श्रीवास्तव को प्रदान किया। विद्यालय वातावरण के मनोवैज्ञानिक प्रबन्धन व सतत मनोजागरूकता कार्यशालाओ तथा छात्रों में इंटरनेट डीएडिक्शन अभिप्रेरणा व व्यक्तिगत मनोसमस्याओ के मित्रवत मनोनैदानिक परामर्श तथा अकादमिक उन्नयन से जुड़े मुद्दों पर सार्थक निदान के लिये मनदर्शन मिशन द्वारा यह अवार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव ने मिशन का धन्यवाद करते हुए मिशन के जन मनोस्वास्थ्य जागरूकता व मनोपरामर्श से जुड़े अज्ञानता व भेदभाव के प्रति जन चेतना के सतत प्रयासो की सराहना की तथा अकादमिक संस्थानो मे मनोपरामर्श की भूमिका को अत्यंत ही आवश्यक बताया । डा मनदर्शन ने इस अवसर पर किशोरों मे बढ़ रही इंटरनेट जनित मनोअगवापन की प्रवृत्ति के लिये स्कूल व पेरेंट्स की सम्पूरक भूमिका को बताते हुए इंटरनेट मीडिया के दुरूपयोग की मनोवृति से निजात के लिये इंटरनेट डीएडिक्शन कार्यशालाओ के आयोजन तथा टीचर व पेरेंट्स की जागरूकता व रोल मॉडलिंग पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन मोहित भटनागर ने किया जिसमें शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।