अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से प्रारम्भ होगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से प्रारम्भ होकर 09 अगस्त तक चलेगी। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक होगी। वही द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि स्नातक परीक्षा कार्यक्रम से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित दिया गया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड है।