Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अवध विवि ने गोद लिए गांव में बच्चों की बीच कराई विभिन्न...

अवध विवि ने गोद लिए गांव में बच्चों की बीच कराई विभिन्न प्रतियोगिताएं

0

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय कि महिला अध्ययन केंद्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ के अंतर्गत बुधवार को विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांव माधवपुर, मसौधा में प्राथमिक विद्यालय, माधवपुर, प्राथमिक विद्यालय, पूराकलंदर एवं सेठ द्वारिका दास हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला व कहानी कथन प्रतियोगिता कराई गई।

कक्षा 3 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों को तीन वर्ग बनाकर कराई गई। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय, माधवपुर से साक्षी ने प्रथम स्थान पर रही, वहीं द्वितीय स्थान पर रिद्धि रही। भाषण में प्रथम रिद्धि, द्वितीय साक्षी रही। कहानी कथन में प्रथम सोनाक्षी, द्वितीय स्थान पर रजत रहें। दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय पूराकलंदर से चित्रकला में प्रथम अलसीफा द्वितीय पलक, भाषण में प्रथम अलसीफा व द्वितीय रितेश पाल तथा कहानी कथन प्रतियोगिता में आवित्री प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर उमेश पाल रहें। वहीं सेठ द्वारिका दास हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनामिका तथा द्वितीय पर सेजल वर्मा रहे।  भाषण में नीतीश कुमार प्रथम व द्वितीय स्थान पर खुशी गुप्ता रही। कहानी कथन में प्रथम अनामिका व द्वितीय स्थान आस्था रही। वही कक्षा 9 व 10 के बच्चों के बीच चित्रकला में प्रथम स्थान आस्था रावत व द्वितीय स्थान नैंसी रही। भाषण में प्रथम श्लोक चौधरी व द्वितीय आकांक्षा मिश्रा तथा कहानी कथन में प्रथम रितेश तथा द्वितीय स्थान पर काजल रही।

कार्यक्रम की संयोजक प्रो. तुहिना वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के विजयी छात्र छात्राओं को आगामी दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। सह-संयोजन डॉ. महिमा चौरसिया एवं डॉ. स्नेहा पटेल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ऋषिकेश वर्मा, डॉ. प्रतिभा, सुश्री वल्लभी, कृति यादव, हर्षा, स्तुति पांडे, सेठ द्वारिका दास हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अरूण प्रताप सिंह अध्यापक डॉ ओम प्रकाश (हिंदी), राजेश वर्मा (चित्रकला), प्राथमिक विद्यालय के अध्यापिकाएं ज्योति यादव, गरिमा, वर्षा का विशेष सहयोग रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version