Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कलियुग में त्रेता युग का माहौल – बृजभूषण

कलियुग में त्रेता युग का माहौल – बृजभूषण

0

◆ सुल्तानपुर के मायंग जाते समय कुमारगंज में क्षेत्रवासी लोगों द्वारा किया गया जोरदार स्वागत


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर के नगर पंचायत कुमारगंज पहुंचे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर 1 पर क्षेत्रवासी लोगों एवं विश्वविद्यालय कर्मियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वह रविवार को पूर्वान्ह करीब 11ः30 बजे सुल्तानपुर के मायंग गांव में पूर्व विधायक स्वर्गीय इंद्र भद्र सिंह के पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनके आगमन की खबर पाते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। स्वागत को आतुर भारी संख्या में लोगों को देख उन्होंने अपना काफिला रोक दिया इसके बाद लोगों ने फूल मदो से उन्हें लाद दिया और उनके सम्मान में जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि चारों तरफ जय श्री राम का माहौल है। जैसा कि मैने पहले भी बोला है कि मोदी के नेतृत्व में कलियुग में त्रेता युग का माहौल दिखाई पड़ रहा है। लोगो में राम मंदिर को लेकर उत्साह है, घर घर में खुशियां है।

इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप सिंह, शिव गोविंद तिवारी, पंकज सिंह, विश्वजीत, लव कुमार, अमित कुमार, साहब प्रसाद कौशल, भास्कर पांडे, डॉ आर आर सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, विशाल कौशल, डॉ एसपी सिंह, विश्वविद्यालय के तमाम छात्र एवं स्थानीय  व्यापारीगण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version