Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एएनएम को प्रशिक्षण में टीकाकरण की मिल रही है जानकारी

एएनएम को प्रशिक्षण में टीकाकरण की मिल रही है जानकारी

0

अयोध्या। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए जनपद की एएनएम का दो दिवसीय हेल्थ वर्कर प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र दर्शननगर में कराया जा रहा है। कुल 15 बैच में 300 स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला को टीकाकरण कार्यक्रम पर प्रशिक्षित किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन ने बताया जमीनी स्तर पर जनसमुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराये जाने में हेल्थ वर्कर की की महत्वपूर्ण भूमिका है। समय से टीकाकरण करके हम गर्भवती महिलाओ और बच्चों को विभिन्न होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है। प्रशिक्षण मे टीकाकरण मे एएनएम की भूमिका, टीकरोधी बीमारियों, टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करना, टीकाकरण सारणी, ड्यू लिस्ट तैयार करना, शीत श्रृंखला प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, सुरक्षित टीका लगाना, टीकाकरण के बाद होने वाली ए.ई.एफ.आई. प्रबंधन, रिकॉर्डिंग एवं रिपोर्टिंग आदि पर विस्तार से प्रशिक्षण जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षण मे डा हरिबंश यादव, डा राजेश चौधरी, मनोज कुमार त्रिपाठी, डा. अहसन हसन किदवई, डा. दिलीप सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version