Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या …………. और जब पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में सीएम ने पूछा कहां...

…………. और जब पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में सीएम ने पूछा कहां हैं लल्लू सिंह

0

◆ मुख्यमंत्री की पार्टी पदाधिकरियों के संग बैठक में नहीं दिखे पूर्व सांसद


अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव में बड़ी जीत के लिए सीएम लगातार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं। पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को जीत के मंत्र दे रहे है। संवाद और सम्पर्क से बूथ से विधानसभा जीतने की बातें हो रही है। लेकिन इस सब के बीच भाजपा संगठन में आपसी कलह खुल कर सामने आने लग गई है। गुरूवार को सीएम मिल्कीपुर में जनसभा की। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री, उपचुनाव में लगे सरकार के अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियों के साथ पूर्व पदाधिकारी तथा पूर्व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। लेकिन फैजाबाद के पूर्व सांसद लल्लू सिंह मौजूद नही थे। बैठक में असमंजस की स्थिति तब बनी जब सीएम योगी ने स्वंय पूछा कहां है लल्लू सिंह। बैठक में मौजूद एक पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना नही है।

                  उन्हें सूचना नही है इस बात से भाजपा की अर्न्तकलह खुल कर पटल पर आने लगी है। जिला संगठन ने इसकी सूचना पूर्व सांसद को नही दी या फिर किसी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि ने दबाव बना कर इसकी सूचना नही देने दी। यह तो भाजपा के अंदर खेमें की बात है। लेकिन वर्चस्व की यह जंग में मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने की रफ्तार पर एक स्पीड ब्रेकर के जैसे है। कुछ इसी प्रकार की असहजता कुछ दिन पहले प्रेस कान्फरेंस से पूर्व सांसद के नाराज हो कर चले जाने पर भी हुई थी। लोकसभा फैजाबाद से दो बार सांसद व 5 बार के विधायक लल्लू सिंह   प्रदेश सरकार में मंत्री व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रह चुके हैं। संगठन में वर्चस्व स्थापित करने की यह जंग कहीं उप चुनाव पर भारी न पड़ जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version