Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का सम्मान समारोह सम्पन्न

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का सम्मान समारोह सम्पन्न

0

अयोध्या। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की वार्षिक प्रतिनिधि सभा और सम्मान समारोह तीर्थ क्षेत्र भवन के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा रहे। कार्यक्रम के अन्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि गोपाल राय पूर्व आईपीएस और सीआरपीएफ के डीजी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें आए हुए सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर के परिषद के पदाधिकारी ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद भारतीय परंपरा में पूर्व सैनिकों के लिए मिल का पत्थर है। इसके माध्यम से राष्ट्रीय प्रथम की भावना के साथ पूर्व सैनिक पूरे भारत में हर महत्वपूर्ण स्थान पर सैन्य जीवन के बाद सेवानिवृत होकर के अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्माण कर रहा है। चाहे वह राम मंदिर हो चाहे वह अन्य महत्व के मुद्दे हो हर जगह पूर्व सैनिक परिषद के माध्यम से अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रहा है। वह राष्ट्र के लिए समर्पित होकर के अपने आपको स्वाहा करने में कोई कसर छोड़ नहीं रहा है।
श्री राम जन्मभूमि के क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा कहा कि जब से राम मंदिर में पूर्व सैनिक आए है, तब से मंदिर की व्यवस्था मंदिर की कार्य पद्धति में बड़ा बदलाव आया है। यह अपने अनुशासन प्रियता अपनी कर्तव्य निष्ठा और अपने दायित्व बोध को समझते हुए हर जगह कुशलता के साथ कार्य कर रहे है। चाहे वह भोजन व्यवस्था हो चाहे वह संचार व्यवस्था हो चाहे। वह सुरक्षा व्यवस्था हो, व्हीलचेयर मैनेजमेंट हो हर जगह पूर्व सैनिकों ने परिषद के माध्यम से नियुक्त होकर के अपने कार्य को बाखूबी अंजाम दिया है।
इस कार्यक्रम में दो पूर्व सैनिकों को उनके कर्तव्य निष्ठा के लिए सम्मानित किया गया। उनमें नायक सूबेदार सिद्धनाथ शर्मा और सूबेदार मेजर बालेंद्र भूषण मिश्र शामिल रहे। वार्षिक बैठक में कई प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। जिसमें मिल्कीपुर के अध्यक्ष के रूप में कैप्टन हनुमान दत्त मिश्रा, बीकापुर के अध्यक्ष के रूप में कैप्टन पारस पाण्डेय, सोहावल के अध्यक्ष के रूप में हवलदार रणविजय सिंह और रुदौली के अध्यक्ष के रूप में कैप्टन नमो शंकर तिवारी को चुना गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक जगदीश प्रसाद द्विवेदी, कैप्टन केके तिवारी, कैप्टन भगवान दास तिवारी, बुलंद भूषण मिश्रा, सुरेंद्र प्रताप दुबे, घनश्याम सिंह, रणविजय सिंह, हरीश सिंह, रामसेवक, सुरेश कुमार द्विवेदी, सिद्धनाथ शर्मा, राधेश्याम उपाध्याय, स्वतंत्र पाण्डेय, दिनेश चंद्र पांडे, बिंदेश्वरी प्रसाद पाण्डेय, एसके पाण्डेय, सुरेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, नीलकंठ पाण्डेय, सूबेदार मेजर सुनील कुमार तिवारी, सूबेदार मेजर अजीत सिंह, सूबेदार मेजर अमित सिंह, सूबेदार मेजर रमाकांत तिवारी, कैप्टन राजेश द्विवेदी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version