अयोध्या। सोमवार को मिल्कीपुर उपचुनाव का प्रचार समाप्त हो जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव जनसभा करेंगे। किसान इंटर कालेज भिटारी मिल्कीपुर में होने वाली जनसभा वह 12.30 बजे पहुंचेगे। जनसभा की तैयारियों तथा लोगों की भीड़ के लिए सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव सम्पर्क कर रहें। इससे पहले 30 जनवरी को सपा सांसद डिम्पल यादव ने रोड शो किया था। रोड भी सपाईयों की भीड़ उमड़ी थी। 31 जनवरी को रोड शोक को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था।
हाईफाई मिल्कीपुर चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ दो सभा कर चुके है। दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या व बृजेश पाठक ने भी यहां जनसभा की। प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री लगातार मिल्कीपुर में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी लगातार मिल्कीपुर में एक्टिव है।