अयोध्या । अग्निवीर भर्ती अयोध्या में 24 जून से 2 जुलाई तक आयोजित होगी। भारतीय सेना भर्ती रैली के सकुशल आयोजन के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम नितीश कुमार ने किया।
बैठक में सहायक भर्ती आफिसर द्वारा बताया गया कि 24 जून से 02 जुलाई तक आयोजित होने वाली भर्ती में अलग-अलग जिलों हेतु निर्धारित तिथियों कुल 13 जनपदों अम्बेडकर नगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, कौशाम्बी, संतकबीर नगर, सिद्वार्थनगर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या व रायबरेली के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को सुगमता से रैली स्थल तक सुगम यातायात एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था करने हेतु पुलिस व सम्भागीय परिवहन विभाग को निर्देशित किया। इसी के साथ ही सेना भर्ती के प्रतिभागियों को पेयजल, मोबाइल टायलेट, प्रकाश, बैरियर आदि की बेहतर व्यवस्था हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य-।। व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंट बोर्ड को संयुक्त टीम गठित कर रैली स्थल व उसके आसपास की दुकानों/ठेलों आदि पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं उचित मूल्य सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, विद्युत, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, परिवहन, पीडब्लूडी, बीएसएनएल आदि सहित सेना के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।