Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मिल्कीपुर तहसील में अधिवक्ताओं ने दलालों के विरुद्ध खोला मोर्चा

मिल्कीपुर तहसील में अधिवक्ताओं ने दलालों के विरुद्ध खोला मोर्चा

0

कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील में दलालों के बढ़ते दबाव के कारण जहां एक तरफ अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं वही आज दोपहर दलाल और अधिवक्ताओं में कहासुनी हो गई गलीमत यह रही की अधिवक्ताओं के बढ़ते हुजूम को देखकर कथित दलाल तहसील परिसर से भाग गया अन्यथा उसे अधिवक्ताओं के कोप का भाजन बनना पड़ सकता था ।

बाद में अधिवक्ताओं के समूह द्वारा एसडीएम मिल्कीपुर से की गई वार्ता में यह तय हुआ कि तहसील में दलालों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा वही एसडीएम अमित जायसवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि तहसील में प्राइवेट मुंशी और दलाल नहीं दिखाई पड़ने चाहिए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने कथित दलाल के विषय में एसडीएम से वार्ता करते हुए कहा कि या दलाल रात में 11 बजे तक अधिकारियों के घर और आफिर तक में चक्कर लगाता रहता है हंगामा बढ़ता देख एसडीएम ने किसी तरह अधिवक्ताओं को शांत कराया और कहा कि शीघ्र ही इस विषय में सभी कार्यालयों को निर्देश जारी कर दिए जाएंगे वही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पवन शुक्ला का कहना है कि तहसील प्रशासन स्वयं दलालों के पक्ष में है और उनकी सलाह पर ही दलाल किसी भी ऑफिस में किसी भी समय बैठकर अपने कार्य को बखूबी अंजाम देते रहते हैं, वहीं तहसील कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को चलाने की भी मांग की हैं, अधिवक्ता संघ स्वयं के स्तर से तहसील में सीसीटीवी कैमरों को लगवाने की व्यवस्था कर रहा है जिससे दलालों को पकड़ना आसान हो जाएगा । उप जिलाधिकारी से हुई वार्ता में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला व मंत्री बृजेश कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा शिवराज तिवारी खुशीराम पांडे अशोक श्रीवास्तव दीपक सिंह शिव शंकर यादव अमित कुमार तिवारी दिलीप कुमार गोस्वामी अनिल कुमार पाठक रामजी गुप्ता गणेश शंकर शुक्ला देवेंद्र प्रताप सिंह महेंद्र प्रताप सिंह सुशील पांडे अमरजीत सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version