Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या भदरसा गैंप रेप के आरोपी नेता मोईद खान के अवैध कब्जों पर...

भदरसा गैंप रेप के आरोपी नेता मोईद खान के अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0

◆ खाद्य विभाग ने की बेकरी में सैपलिंग, बेकरी सील, छावनी में तबदील रही भदरसा


बीकापुर, अयोध्या। भदरसा गैंग रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान के अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाही शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को एसडीएम सोहावल अशोक कुमार ने जमीनों की जांच कर रिर्पोट दी। शनिवार की सुबह प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ भदरसा पहुंची जहां ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गई बेकरी को ध्वस्त कर दिया है। इससे पूर्व खाद्य विभाग द्वारा आरोपी की एवन बेकरी में सैपलिंग कर पांच नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया तथा बेकरी को सील कर दिया गया। बेकरी तालाब की जमीन बनी थी। बेकरी के अलावा सपा नेता द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण व कब्जों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके लिए राजस्व टीमें बनाई गई हैं।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि आरोपी द्वारा सार्वजनिक तालाब तथा रास्ते का अतिक्रमण करके बेकरी बनाई गई है। तालाब की जमीन पर आने जाने का रास्ता बनाया गया है। रोड पर एक काम्पलेक्स बनाया गया है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा इसका चिन्हांकन किया गया था। प्राधिकरण तथा नगर पंचायत द्वारा विधिक कार्यवाही के उपरान्त अवैध अतिक्रमण करके बनाई गई बेकरी को ध्वस्त किया जा रहा है। काम्पलेक्स भी सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमित कर बनाया है। काम्पलेक्स में पंजाब नेशनल बैंक संचालित किया जा रहा है। जैसे ही बैंक परिसर को खाली करता है। इस पर भी विधिक कार्रवाही के बाद ध्वस्तीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा कुछ दलित परिवार की जमीनों पर अवैध कब्जा किया। जिसके लिए राजस्व टीमें बनाई गई है। जांच में कब्जा सामने आने पर खाली कराकर पीड़ित परिवारों को दी जाएगी।
विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यहां पर बेकरी चलती थी और एसडीएम सोहावल की ओर से जांच की गई तो तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। जिसके तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अभी जांच की जा रही है जो भी तथ्य और सामने आएंगे उसे पर कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version